You are here
Home > corona > राजधानी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, गुरुवार को 272 नये मरीज मिले

राजधानी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, गुरुवार को 272 नये मरीज मिले

  • शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

भारत में कोरोना ने जिन शहरों को शुरुआती दिनों में ही अपनी चपेट में लिया था, उनमें से एक था मध्यप्रदेश का भोपाल शहर। भोपाल में लगातार कोरोना बढ़ता ही जा रहा है। सरकार कोरोना को रोक पानें में असफल रही है। भोपाल प्रदेश की राजधानी होने के कारण शासन और प्रशासन के उच्च पदों को संभालने वाले सभी नेता और अधिकारी यही रहते हैं। इसके बावजूद कोरोना दिन दूना रात चौगना अपने पैर पसार रहा है जिसे रोक पाने में सरकार पूरी तरह से नकाम रही है। यह वही भोपाल शहर है जहां कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए एक भी मरीज नहीं थी। सरकार को कोरोना के रोकथाम के लिए जब जरूरी कदम उठाने की आवश्कता थी तब पूरे अमले के साथ चुनाव में व्यस्त है। इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।

कोरोना बचाओ के लिए नहीं हैं उचित व्यवस्थाएं

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना बचाओं के लिए आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था नहीं है जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शरह में जिस गति से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस गति से कोरोना की जाँच नहीं हो रही है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश की राजधानी कोरोना की चपेट में दिन-प्रतिदिन आती जा रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी

कोरोना के हालात देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शंका जतायी है कि मौसम परिवर्तन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या और अधिक तेजी से बढ़ सकती है क्योंकि चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना की प्रकृति ठंड के मौसम के अनुकूल होती है जिससे संक्रमण का खतरा अधिक हो जाता है।

Leave a Reply

Top