You are here
Home > corona > कोरोना का बढ़ता केहर

कोरोना का बढ़ता केहर

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बाईट दिन में कोरोना के 17,317 नए केस मिले हैं , जबकि 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 37 हजार 298 हो गई है । बीते दिन 16,506 लोग रिकवर भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को 20,408 केस मिले थे और 54 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ हीअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिर से कोविड पॉजिटिव मिले हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि मंगलवार शाम, बुधवार सुबह, गुरुवार सुबह और शुक्रवार की सुबह निगेटिव टेस्ट के बाद, राष्ट्रपति ने शनिवार देर रात एंटीजन टेस्ट मे पॉजिटिव पाए गए। वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं। इससे पहले बाइडेन 21 जुलाई को पॉजिटिव हुए थे।देश में पॉजिटिविटी रेट के मामले में तीसरे नंबर (15.35%) पर चल रहे हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5574 हो गई है। IGMC, शिमला के मेडिकल सुपरिनटैंडैंट डॉ जनक राज ने बताया कि हमारे अस्पताल में भी प्रतिदिन 3-4 कोविड मामले आ रहे हैं। लोग दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग में वे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है देश में अब तक कोरोना से 5 लाख से अधिक मौत हो चुकी है। देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 17 हजार 152 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 5 लाख 29 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 33 लाख 37 हजार 855 पहुंच गई है। वहीं, भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज 203.94 करोड़ से अधिक हो गया

Leave a Reply

Top