You are here
Home > Health > जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 6,915 नए केस मिले, 180 मरीजों की मौत

जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 6,915 नए केस मिले, 180 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 6,915 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जो सोमवार से 14% कम है। साथ ही मंगलवार को 180 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 16,864 मरीज कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ्य हुए। अगर कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 10,129 एक्टिव केस कम हुए, फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 92,472 है।

मंगलवार को देश में कोरोना के 8,013 नए पॉजिटिव केस मिले और 119 मरीजों की मौत हुई थी। अगर राज्यों में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटों में केरल में सबसे अधिक 2,010 नए मामले मिले हैं। वहीं मिजोरम में 1,325 और महाराष्ट्र से 407 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.1% है, जबकि रिकवरी रेट 98.59% पर पहुंच चुका है।

देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले- 4,29,31,045
कुल रिकवरी- 4,23,24,550
कुल एक्टिव केस- 92,472
कुल मौतें- 5,14,023

कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स

एक ओर देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चौथी लहर की खबरें भी सामने आ रही हैं। IIT कानपुर के शोधकर्ताओं का कहना है कि देश में 22 जून से चौथी लहर शुरू हो जाएगी। इस दौरान 23 अगस्त तक यह पीक पर पहुंचेगी और कम से कम अक्टूबर तक चलेगी। खास बात यह है कि IIT कानपुर का इससे पहले देश में तीसरी लहर को लेकर जारी अनुमान भी सही साबित हुआ था।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘टेस्ट टू ट्रीट’ योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत लोग फार्मेसी में फ्री कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें मौके पर ही एंटीवायरल गोलियां भी दी जाएंगी।

Leave a Reply

Top