You are here
Home > Politics > सिंधिया को ग़द्दार कह रहे कांग्रेसियों पर सीएसपी ने डंडे बरसाए

सिंधिया को ग़द्दार कह रहे कांग्रेसियों पर सीएसपी ने डंडे बरसाए

  • पुलिस हो गई है तानाशाह, कांग्रेस ने लगाए आरोप

प्रदेश में उप चुनाव के चलते ज्योतिर्रादित्य सिंधिया आज मालवा दौरे पर हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने सिंधिया को गद्दार का कहकर काले झंडे दिखाने का प्रयास किया तो खुद सीएसपी ने बर्बरता पूर्वक कार्यवाई करते हुए कांग्रेसियों पर लाठी भांज दी। सीएसपी की इस कार्यवाई को कांग्रेसियो ने तानाशाह रवैया बताकर अपना विरोध दर्ज कराया है।

यह है मामला
उपचुनाव की सरगर्मी तेज़ी से बढ़ रही है। सोमवार को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर दौरे पर एमआर 10 स्थित लवकुश चौराहे पर पहुंचे। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को वहां काले झंडे दिखाने से पहले ही कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। अरविंदो चौराहे पर लगा कांग्रेस का टेंट भी पुलिस ने हटवाया दिया।

पुलिस की ने की कारवाई

सीएसपी परदेसीपुरा निहित उपाध्याय ने प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लट्ठ चलाए, इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। विधानसभा 2 के पार्षद चिंटू चौकसे समेत कई कार्यकर्ताओं को मौक़े से गिरफ़्तार किया गया। कांग्रेसियों ने भाजपा प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर कारवाई की है।

Leave a Reply

Top