You are here
Home > MP > वर्तमान में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं, फिर भी बादल मेहरबान

वर्तमान में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं, फिर भी बादल मेहरबान

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकल वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते शहर में एक बार फिर बारिश का दौर चालू हो गया है। सितंबर के पहले दिन बादल मेहरबान हुए और जमकर बरसे। गुरुवार को राजधानी भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाकों में फिर बारिश शुरू हो गई। भोपाल में सुबह मौसम खुला था, लेकिन कुछ देर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं है, फिर भी बादल बरस रहे हैं। गुरुवार को भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के सभी शहरों में बौछारें गिरने की आशंका जताई है। लगभग सभी संभागों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिम विक्षोभ जरूर है। इस कारण अरब सागर की तरफ से थोड़ी नमी है। पूर्वी हवाओं के कारण बंगाल की खाड़ी से भी नमी है। जिसके चलते धूप निकलने के साथ तापमान बढ़ा है। इससे लोकल में बादल छा रहे हैं। इस कारण बिना सिस्टम ही बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेशभर में ऐसा मौसम रहा था। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

इन संभागों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को कई संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं। वही पूर्वी मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम में बारिश होगी। इसके अलावा चंबल-ग्वालियर संभाग में भी कहीं-कहीं रिमझिम बारिश की संभावना है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार, मंदसौर, नीमच, इंदौर, हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास में बिजली गिरने और चमकने के आसार हैं। इसके साथ ही भोपाल शहर में आज दिन भर रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Top