You are here
Home > Nation > शरद यादव के निधन पर बिहार में एक दिन राजकीय शोक की घोषणा

शरद यादव के निधन पर बिहार में एक दिन राजकीय शोक की घोषणा

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर बिहार में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने पत्र जारी किया है। पत्र सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारियों को भेजा गया है।मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समाजवादी नेता शरद यादव का 12 जनवरी को निधन हो गया है। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में 13 जनवरी को राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में पूरे राज्य में उन सभी भवनों जिन पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाते हैं, आधा झुका रहेगा। इस अवधि में राजकीय समारोह और मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी नेता शरद का यादव का निधन गुरुवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया। वे अटल बिहारी की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। वे लंबे समय तक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। लालू यादव और नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने में शरद यादव का अहम योगदान था। हालांकि, बाद के दिनों में नीतीश कुमार से उनकी अनबन हो गई थी। लिहाजा उन्हें जदयू छोड़ना पड़ा था।

Top