You are here
Home > News > वन चौकी में तोड़फोड़, चौकीदार को पीटकर 12 बंदूकें और कारतूस लूट ले गए बदमाश

वन चौकी में तोड़फोड़, चौकीदार को पीटकर 12 बंदूकें और कारतूस लूट ले गए बदमाश

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील अंतर्गत नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी में स्थित वन चौकी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने चौकी में तोड़फोड़ कर वहां मौजूद चौकीदार के मारपीट की और 12 बंदूकें और कारतूस लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर कलेक्टर भव्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा पुलिस और वन विभाग के आला अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे बाकड़ी वन चौकी में 15-20 अज्ञात बदमाश घुसे। यहां वन चौकी महज 60 साल के दैनिक वेतनभोगी चौकीदार भोला के हवाले थी। भोला यहां अपनी पत्नी के साथ यहां रहता है। बदमाश उसे थप्पड़ मारकर बदमाश बंदूकें छीनकर ले गए। करीब 12 बंदूकें ले जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि 10 स्टॉक रजिस्टर में दर्ज थीं, बाकी अन्य चौकियों की बंदूकें भी यहां रखी हुई थीं।

वहीं, चौकीदार भोला ने बताया कि रात में 15-20 चोर आए थे। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। बंदूक कितनी थीं, यह तो डिप्टी रेंजर ही बता पाएंगे। यहां की 11 बंदूकें थीं। बाकी नीम सिटी चौकी क्षेत्र की बंदूकें भी यहां रखी हुई थीं। डिप्टी सर तो 2 महीने से यहां नहीं आए हैं।

उल्लेखनीय है कि नावरा रेंज के जंगल में 200 से ज्यादा लोगों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारी दो महीने से लगातार जंगल की कटाई कर रहे हैं। उन्हें रोकने पर पुलिस और वन विभाग की टीम पर पहले भी हमले हो चुके हैं। इस रेंज में अब दो दिन से ड्रोन से निगरानी हो रही है। घटना के बाद यहां पुलिस, वनकर्मियों और बीएसएफ बल की तैनाती गई है और बदमाशों को तलाश की जा रही है।

Top