You are here
Home > corona > डिंडौरी में 4 अगस्त तक लगाया गया टोटल लॉकडाउन

डिंडौरी में 4 अगस्त तक लगाया गया टोटल लॉकडाउन

  • डिंडौरी जिले में 31 जुलाई की रात 8 बजे से 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। जिले के कलेक्टर ने यह आदेश दिया है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों और त्योहारों में भीड़ को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

शहडोल की बुढ़ार उपजेल में विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी

शहडोल जिले के बुढ़ार उप जेल की बैरक नंबर 3 में बंद कैदी साजिद खान ने गुरुवार की सुबह फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही बुढार टीआई महेंद्र सिंह चौहान जेल पहुंचे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला से बात की गई तो उनका कहना था कि साजिद खान वार्ड नंबर 17 संग्राम सफाई धनपुरी का रहने वाला है, यह मोटर व्हीकल एक्ट में धारा 307 सहित अन्य कई धाराओं में बंद था।

एसपी ने बताया है कि मामला जेल के अंदर का है इसलिए इसकी जांच एसडीएम करेंगे। करीब 11 बजे थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान, एसडीओपी बुढ़ार अमन दुबे सहित स्थानीय तहसीलदार रतन सोनी व एसडीएम सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे, सभी ने जेल परिसर का मुआयना किया तथा एसएलआर की टीम आदि के साथ मौके पर जाकर फांसी के फंदे से शव को उतरवाया गया तथा पंचनामा आदि की प्रक्रिया करवाई गई।

नरसिंहपुर में दूसरे कोरोना संक्रमित की मौत

नरसिंहपुर जिले में कोरोना से गुरुवार को दूसरी मौत हो गई। एडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए 70 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता, शहनाई गार्डन के मालिक का आज जबलपुर में निधन हो गया। एडीएम के अनुसार मनोज ठाकुर अधिक आयु एवं हाई रिस्क मरीज होने के कारण उन्हे उपचारार्थ जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया था। गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई।

Coronavirus Outbreak: 37 deaths, 896 new cases in 24 hrs as tally ...
फ़ाइल फ़ोटो

इनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मेडिकल जबलपुर में भर्ती हैं। जबकि शेष परिजन स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मृतक का अंतिम संस्कर कोविड-19 की गाइड लाइन के मुताबिक जबलपुर में ही किया जाएगा। विदित हो कि नरसिंहपुर जिले में ये दूसरे कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। इसके पूर्व नरसिंहपुर शहर में ही अधिक आयु के चंदा पहलवान का निधन हो गया था।

अनूपपुर जिले मे फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव

अनूपपुर में शहडोल मेडिकल कॉलेज से आज सुबह प्राप्त 63 रिपोर्ट में से 1 व्यक्ति (उम्र-23 वर्ष) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में अब तक प्राप्त कुल कोरोना पॉजिटिव प्रकरण की संख्या 72 हो गई है, जिनमें से 52 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव प्रकरण की संख्या 20 है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर अनूपपुर भेजने की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Top