You are here
Home > Politics > प्रदेश भर में सडक़ों पर पसरी धूल, मिटटी से आमजनों का जीना हुआ मुहाल: कांग्रेस

प्रदेश भर में सडक़ों पर पसरी धूल, मिटटी से आमजनों का जीना हुआ मुहाल: कांग्रेस

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि प्रदेश की शहर की सडक़ों की स्थिति बद से बदतर है, वहीं गावों की सडक़ तो गड्डों से तीन फीट की गहराई तक समायी हुई है। शहरों में सडक़ों पर पसरी धूल, मिट्टी, कंकड़ से जहां आम नागरिकों का जीना दूभर हो रहा है, वहीं लोगों को सडक़ों पर दो पहियां, चार पहियां वाहन तो ठीक साईकिल भी चलाना मुश्किल है। लेकिन प्रदेश सरकार की यातायात पुलिस लोगों का चालान काटने से नहीं चूक रही है। उसे न तो धूल, मिट्टी से कोई लेना देना है और न लोगों के स्वास्थ्य से कोई लेना देना है। यातायात विभाग के नुमाईंदे तो सरकार के निर्देश पर केवल और केवल वसूली करने सरकार का खजाना भरने में लगे हुये हैं, वहीं कुछ नुमाईंदे अपनी जेब भी भर लेते हैं।


कांग्रेस नेता बरोलिया ने कहा कि शहर की सडक़ों पर उड़ रही धूल, हवा और मौसम लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। अस्पतालों में इन दिनों मरीजों की कतार लंबी हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी मरीजों की हुई है, जो सर्दी, खांसी, बुखार, आंखों में इंफेक्शन और सांस संबंधी परेशानी से पीडि़त है। चाहे भोपाल शहर के जेपी अस्पताल की बात हो या हमीदिया अस्पताल की लंबी लाईने मरीजों की लगी हुई हैं।


उन्होंने कहा कि जर्जर सडक़ों पर बेपरवाह वाहन दौडऩे से शहर में काफी प्रदूषण फैल रहा है और उडऩे वाली धूल का गुबार लोगों को बीमार बना रहा है। सरकार प्रदेश की जनता से विभिन्न तरह के टेक्स वूसल रही है, फिर भी उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आखिर सरकार कब कुंभकर्णी नींद से जागेगी?


अभिनव बरोलिया ने कहा कि सरकार ने इस और यदि शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो शहर ही नहीं गांवों की जनता काफी परेशानी से जूझने पर मजबूर हो जायेगी, जिसका खामियाजा सरकार को ही भुगतना पड़ेगा।

Top