You are here
Home > Nation > जम्मू-कश्मीर में एकबार फिर भूकंप का झटका

जम्मू-कश्मीर में एकबार फिर भूकंप का झटका

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 2.9 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जिससे पिछले पांच दिनों में केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप के झटकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। भूकंप के झटकों में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार शनिवार सुबह 4.32 बजे भूकंप आया, जिसका अक्षांश 32.87 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.46 डिग्री पूर्व था। भूकंप का केंद्र जम्मू संभाग के भद्रवाह शहर से 26 किमी दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई पृथ्वी की पपड़ी के अंदर 10 किमी थी।

पिछले पांच दिनों में जम्मू संभाग के रियासी, उधमपुर, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ स्थानीय पृथ्वी वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि ये छोटे-छोटे झटके आने वाली किसी बड़ी भूकंपीय घटना का संकेत हो सकते हैं।

जबकि कुछ वैज्ञानिकों ने कहा कि ये फायदेमंद थे क्योंकि इन छोटी घटनाओं के माध्यम से पृथ्वी के अंदर निर्मित दबाव निकल जाता है जो बड़ी भूकंपीय घटना से बचा सकता है।

Leave a Reply

Top