You are here
Home > MP > तेजी से बढ़ रही गर्मी का असर, आने वाले दिनों में हर रोज 1.25 करोड़ यूनिट जलेगी

तेजी से बढ़ रही गर्मी का असर, आने वाले दिनों में हर रोज 1.25 करोड़ यूनिट जलेगी

भोपाल-मौसम विभाग ने इस बार लंबी अवधि तक गर्मी और अप्रैल में ही रिकॉर्ड तापमान होने के संकेत दिए हैं। स्थिति यह है कि लोग पंखे, कूलर, एसी, फ्रिज का जमकर उपयोग कर रहे हैं, जिससे इंदौर में बिजली खपत तेजी से बढ़ी है। अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में रोज एक लाख यूनिट बिजली की ज्यादा खपत हो रही है। 10 दिनों में ही हर रोज 12 लाख यूनिट की खपत ज्यादा हुई। कुल 1.11 करोड़ यूनिट बिजली हर रोज जल रही है, जबकि अभी अप्रैल के 20 दिन बाकी हैं।

मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, उससे अधिक होने की बात कही है। ऐसे में गर्मी से राहत के लिए कूलिंग संसाधनों का जमकर उपयोग होगा। हर रोज 1.20 करोड़ से 1.25 करोड़ यूनिट बिजली की खपत की संभावना जताई गई है। इसका असर लोगों की जेबों पर पड़ेगा।

इसके पूर्व मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम मांग 410 मेगावाट थी, जो अंतिम दिनों में 475 मेगावाट के करीब पहुंच गई थी। वहीं मार्च के आखिरी दो दिनों में 1.01 करोड़ और 1.02 करोड़ यूनिट की आपूर्ति शहर में हुई जो एक माह पहले की तुलना में 15 प्रतिशत तक बढ़ी, लेकिन 1 अप्रैल से तो स्थिति और भी बदल गई है। जितनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है, उसकी तुलना में बिजली की भी खपत हो रही है।

ऐसे समझे तापमान और बिजली की खपत की स्थिति
1 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। इसके बाद 2 अप्रैल को भी तापमान इतना ही रहा। 3 अप्रैल से तापमान बढ़कर 39.4 डिग्री तक पहुंचा और फिर 7 अप्रैल को 40 डिग्री पर पहुंच गया। इसके बाद 8 व 9 अप्रैल को बढ़कर 41.1 डिग्री रहा, जबकि रविवार को 40.1 डिग्री रहा। वहीं, अभी राजस्थान से गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिसके चलते गर्मी से राहत के लिए बिजली का भरपूर उपयोग हो रहा है।

मार्च की तुलना में अप्रैल के हर दिन 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिजली की खपत हो रही है। दरअसल 29 मार्च को 1.02 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई हुई थी जो अब 10 अप्रैल को 1.11 करोड़ यूनिट हो गई है। ऐसे में संभव है कि अप्रैल में पारा और चढ़ेगा तो हर रोज जिले में 1.20 करोड़ से 1.25 करोड़ यूनिट बिजली की खपत होगी। बिजली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित तोमर ने बताया कि जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, लोग बिजली का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ज्यादा खपत होती है इसलिए इस बार गर्मी में आने वाले दिनों में यह आंकड़ा चौंकाने वाला होगा।

अप्रैल के 10 दिनों में एक दिन में बिजली की अधिकतम खपत

वर्ष यूनिट (एक दिन की अधिकतम खपत)

85 लाख
55 लाख (कम होने का कारण कोरोना के चलते लॉक डॉउन, कर्फ्यू)
90 लाख
10 अप्रैल को 1.11 करोड़ से ज्यादा
खास : जबकि अभी अप्रैल के 20 दिन व मई माह पूरा बाकी है। ऐसे में ज्यादा बिजली की खपत स्वभाविक है।

अप्रैल-मई के बिलों में ऐसे पड़ेगा आमजन की जेबों पर असर
बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक हर साल सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार में अप्रैल माह में औसतन 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो इस बार 160 से 200 यूनिट तक हो सकती है। हालांकि कई परिवारों में स्थितियां एकल या संयुक्त परिवार, बिजली के उपकरणों पर भी निर्भर रहती है लेकिन इस बार अप्रैल-मई माह के बिल लोगों को भारी पड़ेंगे क्योंकि उन्हें शीतलता के लिए बिजली के उपकरणों का सहारा तो लेना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Top