You are here
Home > Politics > पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा – मध्य प्रदेश के बासमती को जीआई टैग मिलना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा – मध्य प्रदेश के बासमती को जीआई टैग मिलना चाहिए

मध्य प्रदेश के 13 जिलों में होने वाले बासमती चावल को जी आई टैगिंग दिलाने के लिए छिड़ी सियासत पर अब कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया है। उसने बीजेपी से पूछा कि 15 साल में उसने ये लड़ाई क्यों नहीं लड़ी। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर इस मामले में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा प्रदेश के बासमती चावल को जी आई टैग दिलाने के वो हमेशा से पक्षधर हैं। उनकी सरकार भी यही चाहती थी।

कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश के बासमती को जीआई टैग मिलना चाहिए। उन्होंने कहा वो प्रदेश के किसानों के साथ खड़े हैं और उनके हितों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई सोचने वाली बात ही नहीं है। बासमती चावल को जीआई टैग मिले इसकी शुरुआत एपी ने नवंबर 2008 में की थी। उसके बाद 10 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही जिसने इस लड़ाई को ठीक ढंग से नहीं लड़ा।

इस वजह से हम इस मामले में पिछड़ गए। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार के दौरान ही 5 मार्च 2018 को जीआई रजिस्ट्री ने मध्यप्रदेश को बासमती उत्पादक राज्य मानने से इनकार कर दिया। प्रदेश के हित की लड़ाई में अपनी सरकार के दौरान 10 साल तक पिछड़ने वाली बीजेपी आज हमारी 15 माह की सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है। यह हास्यास्पद है।

बीजेपी दे जवाब

कमलनाथ ने कहा-हमारी सरकार ने 15 महीने इस लड़ाई को दमदारी से लड़ा और अगस्त 2019 में इस मामले में हमारी सरकार के समय हुई सुनवाई में हमने मजबूती से शासन का पक्ष रखा। पंजाब के मुख्यमंत्री वहां के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश के किसानों के साथ मैं खड़ा हूं और उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। इसमें कांग्रेस बीजेपी वाली कुछ बात नहीं होना चाहिए। केंद्र में तो वर्तमान में भाजपा की सरकार है फिर वो राज्य की अनदेखी क्यों रही है, इसका जवाब भी आना चाहिए।

Leave a Reply

Top