You are here
Home > MP > अंतरराष्ट्रीय पहलवान रानी राणा के भाई पर जानलेवा हमला

अंतरराष्ट्रीय पहलवान रानी राणा के भाई पर जानलेवा हमला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान रानी राणा के भाई पर उसके चचेरे भाइयों ने जमीनी विवाद में मंगलवार की रात जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले उस पर कुल्हाडी से वार किया और फिर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए रानी के भाई को ग्वालियर के जेएएच ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

घटना जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार रानी राणा एक पहलवान हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। रानी और उनका परिवार ग्राम जखारा में रहता है। मंगलवार देर शाम रानी का भाई दिग्विजय सिंह राणा, पिता सुरेंद्र राणा और मां खेत पर कुछ काम करा रहे थे। इस जमीन को लेकर उनके चाचा बच्चू सिंह राणा, चचेरे भाई बंटी, शेरा, बल्लू से उनका विवाद चल रहा है। इसी को लेकर वे लोग भी खेत पर पहुंच गए। उन्होंने रानी के परिजनों को काम करने से रोक कर जमीन खाली करने के लिए कहा, लेकिन जब रानी के भाई ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगे। उन्होंने दिग्विजय और उसके पिता सुरेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला किया। इसी बीच आरोपितों में से एक ने गोली चला दी। गोली दिग्विजय के सीने पर लगी। इसके बाद हमलावर भाग निकले। परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद बुधवार सुबह रानी राणा भी अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि पूरा देश उन्हें और उनके खेल को चाहता है, लेकिन घर के ही लोग जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावर उसके ही रिश्तेदार हैं। वह बड़े भाई और पिता की हत्या के इरादे से ही आए थे। आरोपित उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। इसलिए वे हमें परेशान कर रहे हैं। विवाद काफी समय से चला आ रहा है। आरोपितों के पास तो अपनी बहुत जमीन पहले से है, लेकिन वे गुंडागर्दी करके उनके पिता की जमीन भी हड़पना चाहते हैं।

हस्तिनापुर थाना प्रभारी रणदीप सिंह सिकरवार ने बताया कि उन्हें मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि जमीनी विवाद में गोली चल गई है। सुरेंद्र सिंह और बच्चू सिंह सगे भाई हैं। उनके बीच जमीनी विवाद में तीन-चार लोगों ने फायर किए। पूरे परिवार के पास लाइसेंसी हथियार हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Top