You are here
Home > Health > मप्र में मिले कोरोना के पांच नए मामले

मप्र में मिले कोरोना के पांच नए मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के पांच नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 824 हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 14 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 3,258 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें पांच पॉजिटिव और 3,253 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 15 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में भोपाल, डिंडोरी, गुना, जबलपुर और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 47 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां पांच दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 63 हजार 644 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,824 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,982 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 12 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 73 से घटकर 66 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 36 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 07 नवंबर को शाम छह बजे तक 1,119 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 27 हजार, 443 डोज लगाई जा चुकी है।

Top