You are here
Home > News > पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा – प्रदेश में हो रहा सड़े हुए गेहूं का वितरण

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा – प्रदेश में हो रहा सड़े हुए गेहूं का वितरण

पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश में खराब चावल के बाद सड़े हुए गेहूं का वितरण करने का आरोप लगाया है। कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में राशन दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पोल्ट्री ग्रेड के चावल के वितरण के बाद अब सड़े हुए गेहूं का वितरण किया जा रहा है। इसमें भी भारी भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने लिखा कि पता नहीं प्रदेश सरकार प्रदेश की गरीब जनता को जनता को जानवरों के खाने लायक गेहूं-चावल खिलाने पर क्यों उतारू है? क्यों उन्हें अच्छी क्वालिटी का राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है? इस भ्रष्टाचार का पैसा आखिर किसकी जेब में जा रहा है?

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का ट्वीट

Leave a Reply

Top