You are here
Home > Politics > पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा मप्र के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा मप्र के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है। पत्र में कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस तरह की जानकारी मिल रही है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं और ऊर्जावान नेताओं पर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जानबूझकर सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे दंडात्मक प्रकरण बनाए जा रहे हैं।


कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि इस तरह सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कांग्रेस के नेताओं का उत्पीड़न करना पूरी तरह अनैतिक और असंवैधानिक है। कमलनाथ ने पुलिस अधीक्षकों को ध्यान दिलाया कि वे राज्य सरकार के लिए काम कर रहे हैं और उनका हर आचरण कानून के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से आग्रह किया कि वह किसी भी स्थिति में सत्तारूढ़ दल के दबाव में आकर गैरकानूनी तरीके से कार्यवाही ना करें। जो पुलिस अधीक्षक इस तरह से काम करेंगे उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी न्यायालय में शिकायत करेगी या अन्य जो भी उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी।


कमलनाथ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक स्वयं ईमानदारी से काम करें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी विधिपूर्वक है सूचित कर दें कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का बुरी मंशा से उत्पीड़न ना किया जाए। कमलनाथ ने यह पत्र ऐसे समय पर जारी किया है जब पूर्व में पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायतें उन्हें लगातार प्राप्त होती रही हैं। प्रदेश में पिछले दिनों हुए पंचायत और नगर निकाय के निकाय के चुनाव में भी बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासन की शिकायतें कमलनाथ को मिली थी।

Top