You are here
Home > Sports > पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम बोले- जिम्बॉव्बे दौरे से पहले कप्तानी के मसले को उछाल रही पीसीबी, इससे टीम को नुकसान

पूर्व चीफ सिलेक्टर इंजमाम बोले- जिम्बॉव्बे दौरे से पहले कप्तानी के मसले को उछाल रही पीसीबी, इससे टीम को नुकसान

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने टेस्ट कप्तान बदलने की अफवाहों को पीसीबी की साजिश बताया है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पीसीबी अजहर अली को टेस्ट की कप्तानी से हटाने पर विचार कर रही है। उनकी जगह बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया जा सकता है।

हक ने कहा- टेस्ट टीम के कप्तान को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। जब पीसीबी को यह पता था कि न्यूजीलैंड टूर से पहले जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान आ रही है, तो इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए थे।

इससे तो नुकसान होगा..

इस पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड का दौरा एक नए कप्तान के साथ करेगी। इस तरह के बयान देकर बोर्ड के अधिकारी पब्लिक और फैन्स के विचार को जानना चाहते हैं। लेकिन, इससे टीम की एकता और भरोसे में बदलाव आता है। अगर एक खिलाड़ी के कप्तान बनने की जरा सी भी संभावना है तो उसकी महात्वाकांक्षा या कप्तानी पाने का लालच बढ़ता जाएगा।

रिजवान अभी नए

इंजमाम ने माना कि रिजवान फिलहाल, टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार नहीं हैं। इंजी ने कहा, “मै यह नहीं जानता कि बोर्ड को इस तरह के सुझाव कौन दे रहा है, इनका कोई मतलब नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिजवान अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके खेल में सुधार हो रहा है। रिजवान ने अभी सिर्फ 9 टेस्ट ही खेले हैं। इसमें उनके 386 रन हैं।

Leave a Reply

Top