You are here
Home > Nation > महिला अपराधों पर उग्र पूर्व सीएम कमलनाथ, शिवराज सरकार को घेरा

महिला अपराधों पर उग्र पूर्व सीएम कमलनाथ, शिवराज सरकार को घेरा

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर चिंता जताई है। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘प्रदेश में बहन-बेटियों पर अत्याचार व दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिदिन सामने आकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रही है? अब प्रदेश के रीवा और होशंगाबाद के पिपरिया में गैंगरेप की घटनाएं घटित हुई है। कहां है ज़िम्मेदार, कहां ग़ायब है ख़ुद को बहन-बेटियों का मामा कहलवाने वाले? आख़िर कब प्रदेश में बहन-बेटियां ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर सकेगी ?’

उधर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार को घेरा है। चौधरी ने कहा है कि ‘किसान हितैषी सरकार का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में किसान परेशान हो रहे हैं।

कुणाल चौधरी के मुताबिक व्यापारी, किसानों से सोयाबीन MSP से कम कीमत पर खरीद रहे हैं। मंडियों में हड़ताल के चलते किसान सोयाबीन नहीं बेच पा रहे हैं। बिचौलिए फायदा उठा रहे हैं, औने-पौने दामों पर किसानों से सोयाबीन खरीदी जा रही है। 3 हजार से नीचे कीमत पर किसानों का सोयाबीन खरीद रहे हैं व्यापारी।

Leave a Reply

Top