You are here
Home > Politics > पूर्व सीएम कमलनाथ भांडेर दौरे पर, बिकाऊ नेताओं के खिलाफ पेश करेंगें सबूत

पूर्व सीएम कमलनाथ भांडेर दौरे पर, बिकाऊ नेताओं के खिलाफ पेश करेंगें सबूत

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर अब सियासी पार्टियों का ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दतिया दौरे पर रहेंगे। वे यहां भांडेर पर में आमसभा को संबोधित करेंगे।

चुनावी सभा में शामिल होने के लिए कमलनाथ विशेष विमान से स्टेट हैंगर भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव भी रवाना हुए।

दूसरी ओर सभी नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बताते चले कि बीजेपी और कांग्रेस को मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए उपचुनाव में 28 सीटों में आधे से ज्यादा सीट जीतना जरूरी है। वहीं बहुमत के आधार पर तय होगा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रहेगी या फिर कांग्रेस फिर से वापसी करेंगी।

आशा जताई जा रही है कि पूर्व सीएम कमलनाथ भांडेर दौरे पर, बिकाऊ नेताओं के खिलाफ सबूत पेश भी कर सकते है ।

Leave a Reply

Top