You are here
Home > News > पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा चुनाव वाले क्षेत्रों में संवाद कर सरकारी योजना का सीधा सीधा राजनीतिकरण किया गया

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा चुनाव वाले क्षेत्रों में संवाद कर सरकारी योजना का सीधा सीधा राजनीतिकरण किया गया

  • स्वनिधि योजना के तहत पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से किया संवाद, कांग्रेस का आरोप सिर्फ उपचुनाव वाले क्षेत्र में लोगों से की बात।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ स्‍वनिधि संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांवेर के छगन लाल वर्मा, ग्वालियर की अर्चना शर्मा और रायसेन के सब्जी के ठेला लगाने वाले डालचंद्र से बातचीत की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने स्वनिधि योजना के तहत पीएम मोदी के इस संवाद करने पर सवाल खड़ा किया है। कमलनाथ ने कहा पूछा है कि पीएम मोदी ने प्रदेश के सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों के किसानों से बात की है जहां उपचुनाव होने हैं। प्रदेश के अन्य हिस्सों के हितग्राहियों का संवाद के लिये चयन आखिर क्यों नहीं किया?

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मध्यप्रदेश में स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स से प्रधानमंत्री मोदी जी ने संवाद किया। सरकार का दावा है कि प्रदेश में 1 लाख से ज़्यादा हितग्राहियों को इस योजना का लाभ हुआ लेकिन जिन क्षेत्रों में संवाद हुआ वो वो क्षेत्र है, जहाँ उपचुनाव होना है।’ कमलनाथ ने पूछा है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों के हितग्राहियों का संवाद के लिये चयन आख़िर क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा, ‘यह तो सरकारी योजना का सीधा सीधा राजनीतिकरण है।’

प्रदेश के अन्य हिस्सों के हितग्राहियों का संवाद के लिये चयन आख़िर क्यों नहीं ?
ये तो सरकारी योजना का सीधा साधा राजनीति करण है।

बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से डिजिटल संवाद का आयोजन किया था। मोदी ने कहा कि हमारे देश में गरीबों की बातें बहुत हुई हैं लेकिन गरीबों के लिए जितना काम पिछले 6 साल में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। हर वो क्षेत्र और सेक्टर, जहां गरीब-पीड़ित-शोषित-वंचित, अभाव में था, सरकार की योजनाएं उसका संबल बनकर आईं। स्ट्रीट वेंडर्स की सहायता के लिए इस वर्ष जून में पीएम-स्वनिधि योजना लॉन्च की गई थी। यह खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश में इस स्कीम के तहत 4.5 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

Leave a Reply

Top