You are here
Home > News > पूर्व मंत्री बिसेन ने आरटीओ को धमकाया

पूर्व मंत्री बिसेन ने आरटीओ को धमकाया

बालाघाट। पूर्व मंत्री और मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन का शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे आरटीओ को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लालबर्रा थाना परिसर में हुई एक बैठक का बताया जा रहा है, जिसमें वे अचानक बिगड़ गए और आरटीओ अनिमेष गड़पाले के साथ अभद्रता करते हुए गालियां दीं। उन्होंने कह दिया कि सुन ले आरटीओ, 40 से ज्यादा गति पर गाड़ी चली तो तुझे फांसी पर चढ़ा दूंगा। हालांकि, इस वीडियो को लेकर बिसेन ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है, वहीं आरटीओ भी बयान देने से बचते नजर आए।

जानकारी के अनुसार, लालबर्रा थाना परिसर में गत 11 जनवरी को अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक हुई थी। इसमें कुछ लोगों ने कहा कि आरटीओ द्वारा मनमाने तरीके से कार्रवाई के नाम पर वाहनों को रोककर वसूली की जा रही है, जो कि गलत है। इस पर बिसेन ने कहा कि आप लोग नियम में रहो और आप में से कोई भी 40 से अधिक की गति पर मोटर साइकिल या कार चलाता हो तो बताओ। इस पर गहमागहमी का माहौल बन गया और बिसेन ने आरटीओ को गाली देते हुए फांसी पर चढ़ाने की बात कह दी। बैठक में वारासिवनी एसडीएम केसी बोपचे, लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवागंन, थाना प्रभारी अमित भावसार समेत अन्य अधिकारी भी थे।

वहीं, बालाघाट के जिला अस्पताल में 11 जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान बिसेन ने कहा कि उन्होंने सागर में परिवहन मंत्री से मुलाकात की और बताया कि बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालकों के लाइसेंस नहीं बने हैं, जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस पर अंकुश लगाने में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस नाकामयाब है। बालाघाट के आरटीओ को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने मंच से एसपी समीर सौरभ से कहा कि आप तो नक्सल क्षेत्र में काम कर रहे हो, लेकिन एएसपी विजय डावर क्या कर रहा है। पुलिस चौक पर खड़े होकर पर्ची काटकर जेब भर रही है। दुनिया सब देखती है, लेकिन आपकी वर्दी के कारण कुछ बोलती नहीं है।

कांग्रेस ने शनिवार को वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- भाजपा नेताओं की अभद्रता देखिए : शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पुलिस थाने में दबंगाई दिखाते हुए एक आदिवासी अधिकारी को अपशब्द कहे। शिवराज जी, भाजपा नेताओं को मर्यादा सिखाइए।

कमलनाथ ने बिसेन पर साधा निशाना

शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौरीशंकर बिसेन पर जमकर निशाना साधते उन पर अधिकारियों से बदसलूकी करने का आरोप लगाया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गौरीशंकर बिसेन के अधिकारियों से बदसलूकी करने की पुरानी आदत है, खासकर आदिवासी अधिकारियों के साथ। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि किस तरह से भाजपा शासनकाल में उनके नेता अधिकारियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

Top