You are here
Home > Politics > लंपी वायरस को लेकर पूर्व मंत्री मंत्री ने जताई चिंता, सरकार पर साधा निशाना

लंपी वायरस को लेकर पूर्व मंत्री मंत्री ने जताई चिंता, सरकार पर साधा निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का कहर जारी है। प्रदेश के 26 जिलों में लंपी वायरस पशुओं के लिए कहर बन गया है। यहां अब तक 7686 पशु लंपी वायरस से प्रभावित हुए है जिसमें 101 पशुओं की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के निर्देश पर राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर समेत कई गाइडलाइन जारी की गई थी। इधर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व मंत्री ने सरकार पर निशाना साधा है।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने प्रदेश में गौवंश की दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को गायों की चिंता नही है। उन्हें ( भाजपा) चीतों की चिंता है। चीतों को खाने के लिए चीतल दिया जा रहा है। बेचारी गायों को वैक्सीन भी नही मिल पा रही है।

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि सडक़ों पर गायें तड़प तड़प कर मर रही हैं। लेकिन सरकार को ईवेंट से फुर्सत नही है। पीसी शर्मा ने आगे कहा कि लंपी वायरस राज्य के 25 जिलों में फैल चुका है। जिसमें लगभग 7000 से अधिक के सामने है। लेकिन सरकार कोई सही कदम उठता नही दिख रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जैसे लोगो की जान गई थी वैसे ही अब गायों की जान जा रही है। सरकार को इस पर कोई ठोस कदम उठाने चाहिए। राज्य में बढ़ते लंपी वायरस के केस के हिसाब से यह देश के पांच सबसे तेजी से बढ़ते लंपी वायरस राज्यों की श्रेणी में आ गया है।

Top