You are here
Home > News > पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा – प्रदेश में ऑक्सीजन कमी सरकार का सिस्टम फेलियर है

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा – प्रदेश में ऑक्सीजन कमी सरकार का सिस्टम फेलियर है

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की कमी के मामले पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मे कहा कि यह सरकार का सिस्टम फेल्यूअर है। इसका आकलन पहले से होना था, लेकिन सरकार सिर्फ चुनाव में लगी हुई है। इसलिए कोरोना तेजी से फेल रहा है। सरकार ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है।

फसल नुकसान का आकलन करने दिल्ली से आए दल को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि कब तक निरीक्षण करेंगे। अभीतक सर्वे नहीं हुआ, किसानों को पैसा चाहिए। अब तक निरीक्षण में ही उलझे हैं। वही बिजली के बिल पर कहा कि बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे। फिर कह रहे है स्थगित किए जाएंगे। लोगो के हज़ारो रुपये के बिल आ रहे है जिससे सभी किसान परेशान है। एक तरफ सरकार के पास पैसे नही है अब फिर 1000 करोड़ का लोन ले रही है। तो दूसरी तरफ घोषणाओं पर घोषणाए कर रही है। यह सरकार सिर्फ जनता के साथ धोखा कर रही है।

Leave a Reply

Top