You are here
Home > corona > भोपाल में वैक्सीन ट्रायल में फर्जीवाड़ा आया सामने

भोपाल में वैक्सीन ट्रायल में फर्जीवाड़ा आया सामने

  • अस्पताल प्रबंधन ने कहा- आरोप गलत हैं, फिर भी मामला दिखवाते हैं
  • आरोपों के बाद अस्पताल की टीम अचानक पहुंची बस्ती में

भोपाल में वैक्सीन ट्रायल में फर्जीवाड़ा सामने आया है। ट्रायल में शामिल लोगों का आरोप है कि पीपुल्स अस्पताल ने झूठ बोलकर 600 से अधिक लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल कर दिया। बाद में कुछ लोग बीमार पड़ गए तो उन्हें पूछा तक नहीं गया। लोग चक्कर लगाते रहे।

जानकारी के मुताबिक भोपाल की बस्तियों से लोगों को लाकर बगैर जानकारी दिए टीका लगाकर 750 रुपए देकर भेज दिया। लोगों के बीमार पड़ने पर उनसे कागजात भी ले लिए। हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने झूठ बोलकर टीके का ट्रायल किए जाने से इनकार किया है। इधर, आरोपों के बाद अस्पताल की एक टीम बस्ती पहुंची और यहां के लोगों से बातचीत कर रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल के विदिशा रोड स्थित शंकर नगर में रहने वाले हरिसिंह घर में अकेले कमाने वाले हैं। हरिसिंह ने बताया है कि 7 दिसंबर को उन्हें पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें बताया गया कि उनकी कुछ जांच होगी। 750 रुपए भी मिलेगा। उसके बाद एक टीका लगेगा। इससे शरीर का खून साफ हो जाएगा और कई दूसरी बीमारियां भी ठीक हो जाएंगी। हरि सिंह से एक कागज पर नाम लिखवाया और फिर टीका लगा दिया।

हरिसिंह ने बताया, ‘उन्होंने कहा था कि कोई परेशानी हो तो यहां आकर बताना। मैंने उन्हें बताया था कि पहले टाइफाइड था। उन्होंने कहा, कुछ नहीं होगा। दूसरी बार गया तो मैंने कहा कि पीलिया हो गया है। उन्होंने एक्स-रे करवाने को कहा। इसके पैसे भी मुझसे लिए। दूसरी जांच कराने को कहा। दूसरी जांच के लिए भी 450 रुपए मांगे। किसी ने कुछ नहीं पूछा और न ही देखा। उसके बाद उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया। मैं मायूस होकर घर आ गया। अब पता नहीं क्या होगा।’

Leave a Reply

Top