You are here
Home > MP > पूरी सजगता और निर्भीकता से अपने प्रभार क्षेत्र में जाये- जे.पी. अग्रवाल

पूरी सजगता और निर्भीकता से अपने प्रभार क्षेत्र में जाये- जे.पी. अग्रवाल

भोपाल.

अभा कांग्रेस महासचिव, पूर्व सांसद और मप्र प्रभारी जे.पी. अग्रवाल ने आज प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिलों के लिये नियुक्त जिला प्रभारियांे की समीक्षा बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप प्रदेश कांग्रेस के सबसे महत्वूपर्ण और जिम्मेदार व्यक्ति हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी पर आप सब को पूरी निष्ठा और लगन से कार्य कर कांग्रेस को गति प्रदान करने में आपकी सहभागिता और आपकी मेहनत ही आगामी विधानसभा चुनाव 2023 मंे कांग्रेस की सरकार बनायेगी।

श्री अग्रवाल ने जिला प्रभारियांे से कहा कि पूरी सजगता और निर्भीकता से अपने प्रभाव वाले जिले में जाये, चुनौतियां सबके सामने आयेंगी, उसका सबको मिलकर हल निकालना है। पार्टी का कार्यकर्ता आपके केवल स्नेह और सम्मान चाहता है। आप उसे सम्मान देंगे आपको सम्मान मिलेगा। श्री अग्रवाल ने जिला प्रभारियों के कार्याें की समीक्षा करते हुए जिलांे समन्वयक के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने जिला प्रभारियों को जारी किये गये फार्मेट मंे रिपोर्ट तैयार करने की जानकारी से अवगत कराया। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने जिला प्रभारियों से कहा कि पार्टी ईडलाईन पर दिये जा रहे कार्यक्रमों को जिलों में संपन्न कराने और जिलांे में सभी के साथ सामंजस्य बनाकर आगे की रणनीति बनाये ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन सके। बैठक में अभा कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी, सी.पी. मित्तल, कुलदीप इंदौरा, सहित प्रदेश भर से आये जिला प्रभारी-सह प्रभारी उपस्थित थे।

Top