You are here
Home > business > सोना और चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई

सोना और चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज मामूली कमजोरी का रुख नजर आया। सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, आज की गिरावट के बावजूद सोना अभी भी 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बना हुआ है। इसी तरह चांदी भी 69 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर के ऊपर है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 58 रुपये की नरमी के साथ लुढ़क कर 56,825 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 58 रुपये की कमजोरी के साथ 56,597 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 52,052 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 43 रुपये गिर कर 42,619 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई, जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 34 रुपये कमजोर होकर 33,243 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।सर्राफा बाजार में सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी आज गिरावट आई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 118 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई। कीमत में इस गिरावट के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज 69,049 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में अभी भी तेजी आने की संभावना बनी हुई है। वैश्विक परिस्थितियां गोल्ड मार्केट को लगातार हवा दे रही हैं, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में तेजी बने रहने की संभावना है। खासकर डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी और दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड रिजर्व को मजबूत करने के लिए की गई खरीदारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना के लिए पॉजिटिव माहौल बना हुआ है, जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी नजर आ रहा है।

अजंता बुलियन ट्रेडिंग कंपनी के सीईओ रमेश मर्चेंट के मुताबिक भारतीय सर्राफा बाजार में मुनाफावसूली के कारण यदा कदा मामूली गिरावट का रुख जरूर बन सकता है, लेकिन अगर वैश्विक परिस्थितियों में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ, तो सोना जल्द ही 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करके कारोबार करता नजर आ सकता है।

Top