You are here
Home > MP > झांसी में बेपटरी हुई मालगाड़ी, लेट हुईं दिल्ली से आने और जाने वाली गाड़ियां

झांसी में बेपटरी हुई मालगाड़ी, लेट हुईं दिल्ली से आने और जाने वाली गाड़ियां

भोपाल। झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे झांसी-कानपुर और झांसी-दिल्ली रूट पर ट्रेनें बाधित हो गईं। शताब्दी, कर्नाटका, पंजाब मेल, झेलम, छत्तीसगढ़, मिलेनियम, लोकमान्य तिलक टर्मिनस समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें दो से तीन घंटे देरी से चल रही हैं। कई गाड़ियों को भोपाल, ग्वालियर, विदिशा, बीना आदि स्टेशन पर ही रोका गया है।

रेलवे पुलिस के अनुसार झांसी यार्ड में सुबह 5.30 बजे मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गए थे। इससे अप-डाउन लाइनें बंद हो गईं। हादसा स्टेशन के समीप घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुआ। अगर पेट्रोल–डीजल से भरे मालगाड़ी के वैगन पलट जाते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना के बाद सुबह 7.45 बजे अप लाइन शुरू कर दी गई। इसके बाद झांसी-कानपुर और आगरा-झांसी-बीना रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बीना-झांसी डाउन लाइन पर भी सतर्कता बरतते हुए गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

भोपाल से दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

झांसी में हुए हादसे के कारण भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। कई ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हुई हैं और यात्री परेशान हो रहे हैं। दोपहर 12.30 बजे तक झेलम एक्सप्रेस गंजबासौदा स्टेशन पर ही खड़ी रही। यही हाल पंजाब मेल, मिलिनियम एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्निमस का हाल रहा। दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें भी लेट आ रही हैं। शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 2.30 बजे तक झांसी में ही खड़ी रही। पंजाब मेल और कर्नाटका एक्सप्रेस कई घंटों तक ग्वालियर में ही खड़ी रही। मंगला लक्ष्यदीप मुरैना स्टेशन पर खड़ी की गई, जबकि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बानमौर में खड़ी की गई है।

Top