You are here
Home > News > पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उपवास करेंगे शासकीय कर्मचारी

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर उपवास करेंगे शासकीय कर्मचारी

भोपाल। पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक बार फिर उठेगा। भोपाल समेत प्रदेशभर में 30 से ज्यादा कर्मचारी संगठन गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठकर उपवास करेंगे और मांगों का आवेदन भेंट करेंगे। साथ में प्रमोशन, परमानेंट, डीए के एरियर्स और मेडिकल इंश्योरेंस की मांग भी करेंगे।कर्मचारियों के इस आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बड़ी मीटिंग शनिवार को राजधानी भोपाल में हुई थी।

इसी बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया कि दो अक्टूबर को सभी जिलों में कर्मचारी एक ही समय पर एक साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप दोपहर 12 से 2 बजे के बीच उपवास पर बैठेंगे। कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगों से संबंधित मांग पत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में समर्पित करेंगे। भोपाल में प्रशासन ने कर्मचारियों को इसकी अनुमति नहीं दी है, इसलिए संयुक्त मोर्चा उपवास कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय तुलसी नगर में आयोजित करेगा।

Top