You are here
Home > corona > सराफा थाने के हेड कांस्टेबल और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

सराफा थाने के हेड कांस्टेबल और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

  • 8290 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे, अभी भी 3199 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती।
  • मंगलवार देर रात 187 नए संक्रमित मिले, तीन लोगों की मौत भी हुई, अब तक 371 मरीजों की मौत।

इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार देर रात 187 नए संक्रमित मिले, तीन लोगों की मौत भी हुई। संक्रमितों में आजमन के साथ ही नेता, कर्मचारी-अधिकारी, पुलिसकर्मी शामिल हैं। बुधवार को सराफा थाने के दो पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनमें थाने के वाहन चालक और प्रधान आरक्षक शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित प्रधान आरक्षक के परिवार के भी आधा दर्जन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। पुलिसकर्मी के संक्रमित आते ही थाने में हड़कंप की स्थिति बन गई। मेडिकल टीम ने पहुंचकर सभी की जांच की और कुछ के सैंपल भी लिए। इसके साथ ही अब तक जिले में दो लाख से ज्यादा लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।

2 लाख सैंपलों की रिपोर्ट आई

मंगलवार देर रात 1628 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 187 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 1417 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 11 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए, जबकि 13 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। वहीं, तीन लोगों की मौत भी हुई। अब तक जिले में 2 लाख 493 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनमें 11860 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 8290 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 371 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 3199 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

सुखलिया बना कोरोना का हाॅट स्पॉट

मंगलवार रात 85 क्षेत्र में 187 संक्रमित मिले। इसमें छह ऐसे क्षेत्र रहे, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। सबसे ज्यादा संक्रमण सुखलिया, पार्श्वनाथ कॉलोनी श्रीजी पैलेस और रूपनगर में मिला है। पार्श्वनाथ कॉलोनी में जहां 17 लोग कोराेना की चपेट में आए हैं।

वहीं, सुखलिया क्षेत्र के गौरी नगर और प्राइम पैलेस में 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा श्रीजी पैलेस और रूप नगर में 8-8 संक्रमित मिल हैं। स्कीम नंबर – 71 में सात लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, सुदामा नगर में 6 लोग वायरस की चपेट में आए हैं।

मरीमाता चौक, श्रीराम नगर और महालक्ष्मी नगर में पांच-पांच तो जूना रिसाला, सदर बाजार, अंजनी नगर और बिजासन नगर में चार-चार लोग पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Top