You are here
Home > corona > स्वास्थ्य मंत्री नदारद, कोरोना के कहर से कराह रहा मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री नदारद, कोरोना के कहर से कराह रहा मध्यप्रदेश

प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव तेज़ी से बढ़ रहा है। इंदौर भोपाल कोरोनावायरस के सेंटर के रूप में सामने आ रहे हैं। प्रदेश की औघोगिक राजधानी इंदौर में कोरोनावायरस के पेशेंट की संख्या 10 हज़ार पार पहुंच गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना के हाल बेहाल हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के मुताबिक़ प्रदेश में 46385 कोरोना पेशेंट हैं।

स्वास्थ्य मंत्री की जगह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र जारी कर रहे हैं हेल्थ बुलेटिन। सरकार के मंत्री और और नेता चुनावी रंग में है सोशल डिसटेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन करते हुए न केवल भीड़ एकत्र कर रहे हैं बल्कि पब्लिक की जान भी आफ़त में ला रहे हैं।

हर दिन 144 का उल्लंघन कोरोना प्रूफ़ भाजपा जनता की फ़ज़ीहत

प्रदेश में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है। भाजपा सरकार के सारे नेता धार्मिक और चुनावी यात्राओं में व्यस्त है। इंदौर उज्जैन समेत शहरों में धारा 144 लागू है लेकिन फिर भी भीड़ एकत्रित कर सोशल डिसटेंसिंग का उल्लंघन कर रहे और जनता की फ़ज़ीहत कर रहे हैं।

इंदौर, भोपाल, जबलपुर कोरोना हब

एमपी में तीन शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर कोरोना हब बन गए हैं। इन तीन शहरों में कोरोना पेशेंट सैकड़े में बढ़ रहे हैं यह गंभीर चिंता का विषय है। जिस पर सरकार का ध्यान नहीं है।

24 घंटे का इंदौर कोरोना अपडेट

  • नए पॉजिटिव 142
  • कुल पॉजिटिव 10191
  • कुल मृत्यु 345
  • 24 घंटे का भोपाल कोरोना अपडेट
  • नए पॉजिटिव 92
  • कुल पॉजिटिव 8462
  • कुल मृत्यु 243

24 घंटे का जबलपुर का कोरोना अपडेट*

  • नए पॉजिटिव 93
  • कुल मृत्यु 53
  • कुल पॉजिटिव 2486

Leave a Reply

Top