You are here
Home > MP > प्रदेश में गर्मी के तेवर हुए तेज़, कई शहरो में पारा 40 डिग्री के पार

प्रदेश में गर्मी के तेवर हुए तेज़, कई शहरो में पारा 40 डिग्री के पार

भोपाल-मध्य प्रदेश की राजधानी में आज पारा 40 डिग्री तक जा पहुंचा है. वहीं ग्वावलियर में 40.6 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिको की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान की बढ़ोत्तरी का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगी. प्रदेश के कई जिलों में लू चलने के भी आसार हैं. खरगोन, खंडवा होशंगाबाद जिले में सर्वाधिक गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत के लिए तरल पदार्थों के सेवन पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.

मटकों की डिमांड में हुई वृद्धि
मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने आज राजधानी भोपाल में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोग अब गर्मी से राहत के लिए देसी फ्रिज यानी कि मटकों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. भोपाल में न्यू मार्केट, नेहरू नगर समेत कई इलाकों में मटकों की दुकानें सज गयी हैं. मटका विक्रेताओं का कहना है, कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, मटको की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है.

इस साल गुजरात से आये डिजाइनर मटके भी लोगों को पसन्द आ रहे हैं. वहीं मटके खरीदने पहुंच रहे ग्राहकों ने बताया कि अब ठंडे पानी की आवश्यकता महसूस होने लगी है, गर्मी काफी ज्यादा है. इस साल मटको के दामों में भी खासी बढ़ोतरी हुई है. सादे मटके ₹100 से ₹200 तक की कीमत पर बिक रहे हैं. तो वहीं डिज़ाइनर मटको के दाम 400 से ₹500 तक हैं. इससे मटका व्यपारी और ग्राहक दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं.

ग्वालियर में बढ़ रहा गर्मी का प्रकोप
वहीं ग्वालियर की बात करें तो यहां चंबल संभाग में सूरज का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालियर चंबल संभाग में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है. जिसके चलते अब लू चलने लगी है, यही कारण है कि लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आ रहे हैं. जो लोग निकल भी रहे हैं, वो गर्मी के बचाव की व्यवस्थाओं के साथ निकल रहें हैं.

आपको बता दें कि घर के बाहर निकल रहे लोग अधिक से अधिक तरल पदार्थों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थ का उपयोग बेहद जरूरी है. ग्वालियर में कल का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. जबकि आज तापमान 41 डिग्री के पार होने की संभावना है.

Leave a Reply

Top