You are here
Home > MP > मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर, इन शहरों में हीटवेव का अलर्ट, अधिकतम तापमान 45 के पार

मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर, इन शहरों में हीटवेव का अलर्ट, अधिकतम तापमान 45 के पार

भोपाल- मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ रहा है। अधिकतम तापमान में बढ़त रही तो वहीं रात का पारा कहीं-कहीं गिरा है। उमस ने बेहाल कर रखा है। दूसरी तरफ पूर्वी क्षेत्र में नमी मौजूद रहने के कारण कहीं–कहीं बौछारें पड़ रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सिवनी में 10.6, छिंदवाड़ा में 1.2, मलाजखंड में एक मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। कटंगी, घंसौर, सिवनी में 1 सेमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में तथा रायसेन, राजगढ़, सीहोर, देवास, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां आंधी-बारिश-बिजली गिरने के लिए यलो अलर्ट दिया गया है। वहीं ग्वालियर, दतिया, छतरपुर जिलों में लू चलने की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान लगातार चढ़ रहा है। प्रदेश में सबसे गर्म ग्वालियर रहा। ग्वालियर में 44.7, खजुराहो में 44, नौगांव में 43.8, दतिया में 43.6, राजगढ़ में 43.4, गुना में 43.4, टीकमगढ़ में 43, दमोह में 42.5, सागर में 42.3, सतना-रायसेन में 42.2, खरगोन में 41.5, रीवा-भोपाल में 41.4, खंडवा में 41.1, नरसिंहपुर में 41, जबलपुर में 40.6, छिंदवाड़ा में 40.5, उमरिया में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बात करें न्यूनतम तापमान की तो टीकमगढ़ की रात सबसे गर्म रही। टीकमगढ़ में 31.2, दतिया में 30.3, राजगढ़ में 30, भोपाल-उमरिया में 29.2, गुना में 29, रायसेन-सतना में 28.8, नौगांव-ग्वालियर में 28.6, दमोह-खजुराहो में 28 डिग्री तापमान रहा।

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मप्र में नमी मौजूद रहने के कारण कहीं–कहीं बौछारें पड़ रही हैं। अभी एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिम राजस्थान से दक्षिण उत्तर प्रदेश, बिहार से होकर बांग्लादेश तक एक ट्रफ बना हुआ है। इस वजह से वातावरण में कुछ नमी आ रही है। इन दो मौसम प्रणालियों के कारण मंगलवार को जबलपुर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं–कहीं गरज–चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Top