You are here
Home > MP > तपता मध्यप्रदेश, प्रदेश के ये 22 जिलों में लू का अलर्ट, भोपाल में गर्म हवाओं से परेशान

तपता मध्यप्रदेश, प्रदेश के ये 22 जिलों में लू का अलर्ट, भोपाल में गर्म हवाओं से परेशान

भोपाल-मध्यप्रदेश में गर्मी अब रात में भी सताने लगी है। कई जिलों में रात का तापमान 22 डिग्री के पार चल रहा है। सागर में रात सबसे गर्म रही। यहां सोमवार रात में पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रतलाम, सागर और सीधी में पारा 22 डिग्री के पार रहा। चार बड़े शहरों में इंदौर और जबलपुर सबसे गर्म हैं। भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के 22 जिलों में मंगलवार को लू का असर रहेगा। यानी सूरज की तेज धूप और गर्म हवा लोगों की परेशानी बढ़ाएगी। ज्यादातर जिलों में पारा 41-42 डिग्री के पार ही रहेगा। अप्रैल के अंत तक कई शहरों में दिन का पारा 44 और रात में तापमान 27 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अप्रैल के अंत में गर्मी का असर और बढ़ेगा।

इन शहरों में रात में सबसे ज्यादा गर्मी
सागर में रात में सबसे ज्यादा गर्मी रही। रतलाम में तापमान 22.5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, सतना और सीधी में 22 डिग्री से ज्यादा रहा। दमोह, गुना, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और गुना में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिल स्टेशन पचमढ़ी में थोड़ी राहत
प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में गर्मी से थोड़ी राहत है। सोमवार रात यहां पर तापमान 14.7 डिग्री रहा। वहीं, रीवा में 16.2 और खजुराहो में तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में लू का अलर्ट
भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, राजगढ़, खरगोन, खंडवा, धार, नर्मदापुरम्, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, भिंड, मुरैना और श्योपुर।

Leave a Reply

Top