You are here
Home > weather > मध्यप्रदेश के साथ कई राज्यों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश के साथ कई राज्यों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी


अगले दो दिनों तक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित कई राज्यों में हल्की, मध्यम के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई राज्यों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस इलाकों में बारिश में तीसरे दिन से धीरे-धीरे कमी आएगी। पिछले 24 घंटों की बात करें तो छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, कोंकण और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कर्नाटक के दक्षिणी अंदरूनी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भी बहुत भारी वर्षा हुई है। इन राज्यों में अभी दो दिनो तक राहत की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन, यानी 27 जुलाई तक कई राज्यों जैसे गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, तेलंगाना, सौराष्ट्र , पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Top