You are here
Home > weather > प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे बारिश जारी है। सोमवार को इंदौर, रीवा, सागर, जबलपुर, चंबल, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में भी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते शाजापुर, शिवपुरी के कई क्षेत्रों में जलभराव का खबरे हैं। शाजापुर में नदी-नाले उफान पर होने की वजह से कलेक्टर ने अलर्ट जारी किया है। वहीं नालों को पार करने के लिए प्रशासन की तरफ से एक नाव की व्यवस्था कराई गई है, ताकि लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार न करें। शिवपुरी में तीन दिन से जारी बारिश के चलते मड़ीखेड़ा डैम का जलस्तर बढ़ा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल एवं चंबल संभाग के जिलों तथा बैतूल, विदिशा, सीहोर, मंडला, बालाघाट एवं सिवनी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की आशंका व्यक्त की है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Top