You are here
Home > weather > बालाघाट और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश

बालाघाट और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश

पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है, देर रात बालाघाट और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया और घरों में भी पानी घुस गया। शहर का दीनदयाल पुरम वार्ड पानी भरने से तालाब सा बन गया है। हालात ऐसे हो गए कि कई घरों में जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़कर पानी निकालने की कोशिश हुई।

ओडिशा पर बना कम दबाव का क्षेत्र, अच्छी बरसात के आसार

बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर ओडिशा के उत्तरी इलाके में सक्रिय हो गया है। उसके सोमवार को छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है। इसके अतिरिक्त मानसून द्रोणिका (ट्रफ) भी पूर्वी मध्य प्रदेश के नजदीक से होकर गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जबलपुर में 101.4, बैतूल में 51, दमोह में 30, उमरिया में 28, रतलाम में 23, रीवा में 9, खजुराहो में 7.8, मंडला में 5, नौगांव में 4, इंदौर में 2.8, धार में 2, सागर में 1 मिमी. बरसात हुई। सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। शुक्ला ने बताया कि ओडिशा पर बने सिस्टम के अलावा मानसून ट्रफ भी अंबिकापुर से होकर गुजर रही है।

दक्षिण-पूर्वी उप्र पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान से उत्तरी मप्र से होकर ओडिशा पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक भी एक ट्रफ बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश में अच्छी बरसात होने की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इससे बारिश का सिलसिला आगे भी बना रहने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Top