You are here
Home > Nation > मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उधर सागर, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभागों के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान रीवा, सागर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

Can't tolerate water-logging year after year: Delhi High Court ...

चंदेरी में 9 सेमी, अनूपपुर में 8, पाटन में 7, गढ़ाकोटा में 6, शाहनगर, मोहगांव, पथरिया, मझगवां, दतिया, अलीपुर में 5, पचमढ़ी, भितरवार, सबलगढ़, शामनगर, गुढ, घनसौर में 4, बिछिया, परसवाडा, पन्ना, अमरपुर, केवलारी, पृथ्वीपुर, मझौली, सीहोरा, कटंगी नागौद, पटेरा, मेहदवानी, नवीबाग, घाटीगांव, मुरैना, कन्नौद, बेगमगंज, भोपाल (शहर) 3 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश के डिंडौरी और आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से चकरार नदी में बाढ़ आ गई। जिससे डिंडौरी से मंडला जाने वाले मार्ग पर पानी पुल के ऊपर से बहने लगा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। 

Leave a Reply

Top