You are here
Home > News > मुरैना में अवैध पटाखों में विस्फोट से ढहा मकान, चार की मौत

मुरैना में अवैध पटाखों में विस्फोट से ढहा मकान, चार की मौत

मुरैना। जिले के बानमोर कस्बे में जैतपुर रोड पर स्थित एक मकान में गुरुवार को सुबह अवैध रूप से रखे पटाखों में अचानक विस्फोट होने से मकान ढह गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी कुछ लोग मकान के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए हैं। मौके पर फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पुलिस के अनुसार बानमोर नगर में जैतपुर रोड स्थित एक मकान में दीपावली के लिए पटाखा बनाने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक का भंडारण किया गया था। गुरुवार सुबह करीब 11.15 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ और पूरा मकान भरभरकार ढह गया, जिससे वहां रह रहे लोग मलबे में दब गए। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी और अन्य साधनों की मदद से रेस्क्यू दल ने मलबे को हटाकर उसमें फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, रेस्क्यू जारी है।

बताया जा रहा है कि इस मकान में कई किराएदारों में जमील खान का परिवार भी रहता था। हादसे में जमील की पत्नी, एक बच्ची और एक अन्य की मौत हुई है। कुछ लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि सिलेंडर में विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ। मकान के मलबे से एक बच्ची को जीवित निकाला गया है। मौके पर प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य चला रही है।बानमोर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाहा मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि मकान में अवैध रूप से पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Top