You are here
Home > MP > मध्य प्रदेश में कहां से कितने अतिथि शिक्षक हटाए जाएंगे, यहां पढ़िए

मध्य प्रदेश में कहां से कितने अतिथि शिक्षक हटाए जाएंगे, यहां पढ़िए

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2022 को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी एक पत्र में यह भी स्पष्ट हो गया है कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 भर्ती प्रक्रिया के दौरान किस जिले से कितने अतिथि शिक्षक हटाए जाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय में कभी भी कुछ भी बदल सकता है अतः यह आंकड़े अंतिम नहीं है, संख्या कभी भी बदल सकती है।

सिंगरौली 1200 शिवपुरी 615 छतरपुर 638 गुना 300 उमरिया 263 श्योपुर 262 मुरैना 263 सीधी 375 हरदा 225 अशोकनगर 187 शहडोल 142 कटनी 225 पन्ना 142 खंडवा 121 रायसेन 127 नरसिंहपुर 97 बुरहानपुर 41 उज्जैन 157 सागर 161 दमोह 31 अतिथि शिक्षक हटाए जा सकते हैं। कृपया नोट करें कि यह फाइनल नंबर नहीं है। 

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली में 400 शिवपुरी में 205 छतरपुर में 212 गुना में 100 उमरिया में 87 श्योपुर में 88 मुरैना में 88 सीधी में 125 हरदा में 75 अशोक नगर में 63 शहडोल में 47 कटनी में 75 पन्ना में 48 खंडवा में 40 रायसेन में 42 नरसिंहपुर में 32 बुरहानपुर में 14 उज्जैन में 53 सागर में 53 और दमोह में 10 अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षक के पद पर भर्ती कर लिया जाएगा और शेष अतिथि शिक्षकों को दिसंबर 2022 तक नौकरी से निकाल दिया जाएगा क्योंकि उनके स्थान पर स्थाई शिक्षक की भर्ती हो चुकी होगी। 

लोक शिक्षण संचालनालय स्थाई शिक्षकों की भर्ती की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। लिस्ट अपडेट की जा रही है। दिनांक 27 एवं 28 सितंबर को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को रिक्त पदों की पूरी जानकारी लेकर भोपाल बुलाया गया है ताकि स्थाई शिक्षकों की भर्ती के लिए फाइनल प्रक्रिया शुरू की जा सके। सनद रहे कि अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दिसंबर में एक समारोह में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसी दिन हजारों अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार कर दिया जाएगा।

Top