You are here
Home > Sports > बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में चार साल बाद शीर्ष 15 में पहुंचे एचएस प्रणय

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में चार साल बाद शीर्ष 15 में पहुंचे एचएस प्रणय

नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय एचएस ने लगभग चार वर्षों के अंतराल के बाद बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) विश्व रैंकिंग के शीर्ष 15 में जगह बनाई है। प्रणय 15वें स्थान पर हैं। आखिरी बार प्रणय 17 अक्टूबर, 2018 को विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर थे। वहीं, एक अन्य भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।

दूसरी ओर, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी तीन स्थान की छलांग लगाकर 23वें नंबर पर पहुंच गई और मिश्रित युगल जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा भटनागर दो पायदान की छलांग लगाकर 30वें नंबर पर पहुंच गई है, जो इनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनलिस्ट ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन ने इस महीने की शुरुआत में नागपुर में महा मेट्रो महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल खिताब जीता था, जबकि हाल ही में प्रणय एचएस बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर रैंकिंग में पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने थे।

प्रणय ने 2022 की शुरुआत जनवरी में इंडिया ओपन से की थी, जहां वे क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे। फिर उसी महीने उन्होंने सैयद मोदी इंटरनेशनल 2022 में भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

मार्च 2022 में प्रणय ने जर्मन ओपन 2022 में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उसी महीने 2022 ऑल इंग्लैंड ओपन में, वह पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके। उसी महीने आयोजित स्विस ओपन 2022 में, वह फाइनल में इंडोनेशिया के लियोनार्डस जोनाटन क्रिस्टी से हारकर उपविजेता रहे।

अप्रैल की शुरुआत में कोरिया ओपन 2022 के दौरान, वह पहले दौर में ही बाहर हो गए थे। मई में आयोजित 2022 थाईलैंड ओपन में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और पहले ही राउंड में हार गए।

जून 2022 में इंडोनेशिया ओपन में प्रणय ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। उसी महीने, वह 2022 मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गए। जुलाई में मलेशिया मास्टर्स 2022 में, शटलर ने सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट का समापन किया। उसी महीने सिंगापुर ओपन के दौरान प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अगस्त में 2022 के जापान ओपन के दौरान वह क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।

Top