You are here
Home > Nation > बीजेपी सरकार से परेशान होकर आईएएस ने दिया इस्तीफा

बीजेपी सरकार से परेशान होकर आईएएस ने दिया इस्तीफा

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के महानिदेशक आर. परशुराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आर. परशुराम गुड गवर्नेंस संस्थान की जिम्मेदारी योजना आयोग की जगह सुशासन स्कूल को सौंपने से नाराज थे। आर. परशुराम का कार्यकाल अभी 3 साल और बचा था। परशुराम 2013 वाले कार्यकाल में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा अफसर रहे है। मुख्‍यमंत्री चौहान की पहल पर ही उन्‍हें रिटायर होने के बाद मुख्‍य सचिव पद पर छह माह की सेवावृद्धि दी गई थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दूसरे कार्यकाल में उनके महत्‍वपूर्ण निर्णयों के क्रियान्‍वयन की जिम्‍मेदारी संभालने वाले आर परशुराम आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर मुख्‍यमंत्री शिवराज के फैसले से सहमत नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार बुधवार को हुई बैठक में मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा था कि योजना आयोग को बंद कर सुशासन स्कूल को संस्थान की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सूत्रों के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के महानिदेशक आर. परशुराम को यह निर्णय रास नहीं आया। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से असहम‍ति के कारण अपना गुरुवार को अपना इस्‍तीफा भेज दिया। गौरतलब है कि उन की उम्र 67 वर्ष है और वे 70 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान को दे सकते थे

गौरतलब है कि आर. परशुराम को अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस का महानिदेशक बनाने के लिए 2018 में तत्‍कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने नियुक्ति के नियमों में बड़ा बदलाव किया था। आमतौर पर तीन साल के लिए या 65 साल की आयु तक सुशासन स्कूल के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया जाता था। लेकिन परशुराम को इस पद पर नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने उम्र का प्रावधान ही हटा दिया था।

Leave a Reply

Top