You are here
Home > corona > मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सितंबर में भी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकती है सरकार

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सितंबर में भी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकती है सरकार

  • संक्रमितों की संख्या 55421 तक पहुंची, एक्टिव केसों का आंकड़ा 11944 हुआ।
  • बीते 24 घंटे में 841 मरीज ठीक हुए, 1246 लोगों की अब तक जान जा चुकी।

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार सितंबर में भी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकती है। यह फैसला केंद्र सरकार के अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद लिया जाएगा। अभी 31 जुलाई तक बंद रखने के आदेश हैं। ऐसे में जल्द ही नए आदेश जारी होने की उम्मीद है।

इधर, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54421 तक पहुंच गई है। सोमवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1292 नए केस सामने आए। अब तक 41231 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 1246 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 11944 हो गए हैं।

फीस नहीं चुकाने पर नाम नहीं काट सकेंगे स्कूल

कोरोना काल में स्कूल बंद हैं लेकिन कई स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अपने उस फैसले को बरकरार रखा है जिसमें हाई होर्ट ने स्कूल संचालकों को नाम नहीं काटने का आदेश दिया था।

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के मामले में सोमवार को हाईकोर्ट ने याचिका में संशोधन स्वीकार कर लिया। चीफ जस्टिस एके मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की बेंच ने सभी पक्षकारों को अगली सुनवाई तक अपने जवाब पेश करने के निर्देश दिए।

कोर्ट ने अपना वह अंतरिम आदेश बरकरार रखा है जिसके जरिए फीस नहीं चुकाने पर संबंधित छात्र का नाम नहीं काटने का आदेश निजी स्कूलों को दिए गया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।

5.8% की दर से पॉजिटिव मरीज मिले

बीते 24 घंटे में प्रदेश में 22425 लोगों को सैंपल लिए गए। इनमें से कुल 21133 निगेटिव आए, जबकि 173 सैंपल रिजेक्ट हो गए। कुल 5.8% की दर से 1292 नए मरीज मिले हैं। एक दिन पहले 5.5% की दर से पॉजिटिव केस मिले थे। इसके बाद प्रदेश में कुल कंटेनमेंट एरिया 4334 हो गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 31836 लोगों को वीडियो और ऑडियो के जरिए सलाह भी दी गई।

Leave a Reply

Top