You are here
Home > Sports > भारत ने आईसीसी टी 20 विश्व कप अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

भारत ने आईसीसी टी 20 विश्व कप अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

पर्थ। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार के शानदार गेंदबाजी और इन-फॉर्म सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत भारत ने आईसीसी टी 20 विश्व कप अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया।

ऑस्ट्रेलिया के हालात में इस जीत से भारत की टी20 विश्व कप की तैयारियों को काफी बढ़ावा मिला है। हालांकि बल्लेबाजी कुछ हद तक कमजोर थी, लेकिन गेंदबाजों ने टीम के लिए काम आसान कर दिया।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी भी मैच में नहीं रही। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डार्सी शॉर्ट और एश्टन टर्नर के विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह को भी तीन विकेट मिले। पावरप्ले के छह ओवरों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया केवल 29 रनों पर 4 विकेट खो दिये थे। 68 रनों के कुल स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

हालांकि सैम फैनिंग ने दूसरा छोर बचाए रखा और 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें अर्शदीप ने आउट किया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। मैच में अर्शदीप ने तीन और भुवनेश्वर ने दो विकेट लिए। वहीं, चहल को दो और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (52) के अर्धशतक और दीपक हुड्डा (22) और हार्दिक पांड्या (27) के धैर्य भरी पारियों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाया।

Top