You are here
Home > Sports > आज भारत और वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे

आज भारत और वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे


भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरा और अंतिम मुकाबला होगा। भारतीय टीम शुरुआती 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और उसकी कोशिश अब क्लीन स्वीप पर है. भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले करीबी अंतर से जीते थे। पहला मैच भारत ने 3 रन से और दूसरा मुकाबला 2 विकेट से जीता था। शुरुआती दोनों मैचों में भारत को कड़ी टक्कर मिली थी। भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह 39 साल में पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। तीसरा वनडे भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 6:30 पर होगा। भारत ने 1983 में पहली बार वेस्टइंडीज में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। तब से वहां दोनों टीमों के बीच 11वीं बार वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने इससे पहले 6 बार कैरेबियाई धरती पर वनडे सीरीज में जीत हासिल की है, लेकिन कभी क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई।

Leave a Reply

Top