You are here
Home > MP > बारिश के लिए तरसता इंदौर, 24 घंटे से नहीं हुई बरसात

बारिश के लिए तरसता इंदौर, 24 घंटे से नहीं हुई बरसात

इंदौर में एक बार फिर बारिश के इंतजार का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बाद पिछले चार दिन में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के अनुसार इंदौर में पिछले 24 घंटे में बारिश नहीं हुई है। हालांकि राजस्थान में लो प्रेशर एरिया डेवलप हो रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी एक सिस्टम डेवलप हो रहा है, जिससे अगले 48 घंटे में इंदौर के तर हाेने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इंदौर सहित पूरे मप्र में बारिश के लिए सिस्टम तो बन रहा है, लेकिन लोकल लेवल पर मानसून सेट नहीं होने के कारण उसे सपोर्ट नहीं मिल रहा, जिस कारण वह बिना बरसे ही आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है और सूखा है। मौसम केंद्र के अनुसार इंदौर में शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है।

4 दिन बाद नए सिस्टम से अच्छी बारिश की संभावना
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण अगले दो-तीन दिनों में इंदौर सहित पूरे पश्चिम मप्र में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं, इंदौर में बादलों के छाए रहने से दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य है। वहीं, आर्द्रता 89 प्रतिशत है।

यह सिस्टम हैं सक्रिय

राजस्थान में एक लो प्रेशर एरिया डेवलप हो रहा है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक सिस्टम बन रहा है।
विदर्भ के आसपास पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के आपस में मिलने के कारण शियर जोन बना हुआ है। यहां पर विपरीत दिशा वाली नमी व गर्म हवाएं मिल रही है।
एक मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, पेंड्रा से कलिंगपट्टनम होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है।
एक अन्य चक्रवाती घेरा आंध्र प्रदेश व उड़ीसा के आसपास बना है।
अरब सागर व बंगाल की खाड़ी की नमी इंदौर आ रही है। इस वजह से इंदौर में बादल छाए हुए हैं।

Leave a Reply

Top