You are here
Home > Politics > जयराम रमेश का आरोप, मंत्री पद और बंगला चाहते थे सिंधिया इसलिए छोड़ी कांग्रेस

जयराम रमेश का आरोप, मंत्री पद और बंगला चाहते थे सिंधिया इसलिए छोड़ी कांग्रेस

उज्जैन। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो वर्ष से अधिक का समय हो गया है। इसके बावजूद कांग्रेसियों द्वारा उन पर टीका टिप्पणी किए जाने का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सिंधिया पर आरोप लगाया है कि सिंधिया मंत्री पद और बंगला चाहते थे, इसलिए कांग्रेस छोड़ी।

भारत जोड़ो यात्रा के कम्यूनिकेशन हेड जयराम रमेश ने कहा है कि सिंधिया ने कांग्रेस इसलिए छोड़ी थी, क्योंकि वे केंद्रीय मंत्री का पद और सफदरजंग में सरकारी बंगला लेना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के लिए सिंधिया की ओर से जो कर्जमाफी न होने और संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की वजह बताई गई हैं, वो सिर्फ बहाना है। जयराम रमेश ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा डाली जा रही बाधाओं के बावजूद राहुल गांधी की भारतजोड़ो यात्रा बहुत सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा में बाधा डालने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कहीं पोस्टर हटवा रही है, तो कहीं एफआईआर कराई जा रही है।

Top