You are here
Home > News > जीतू पटवारी ने कहा – पैसे का भरपूर उपयोग होगा, लोग इनसे रुपए भी लेंगे, लेकिन वोट नहीं देंगे

जीतू पटवारी ने कहा – पैसे का भरपूर उपयोग होगा, लोग इनसे रुपए भी लेंगे, लेकिन वोट नहीं देंगे

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था, इसके बाद इन सभी सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
  • इंदौर की सांवेर सीट कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही नाक का सवाल बन गई, यहां से भाजपा की ओर से मंत्री सिलावट मैदान में

मध्य प्रदेश में होने वाले 26 सीटों के लिए चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। जीतू पटवारी ने कहा कि मुझे शिकायत मिल रही है कि उपचुनाव में धन का खूब इस्तेमाल हो रहा है और आगे भी होगा। सरकार का भी जमकर उपयोग किया जाएगा। गरीब बस्तियों के साथ अन्य जगहों पर जमकर धन का उपयोग हो रहा है, लेकिन मेरा दावा है कि लोग इनसे रुपए ले भी लेंगे और वोट भी नहीं देंगे। मैंने जो लोगों को अब तक समझा है, उसी अनुभव के आधार पर कह रहा हूं।

In hope of Vikas, Modi govt produced 5 daughters: Congress leader ...

गुड्डू भी साध चुके हैं सिलावट पर निशाना

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी मंत्री तुलसी सिलावट पर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा कि सांवेर की जनता की उन्होंने कभी सुध नहीं ली। अब उन्हें जनता याद आ रही है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण ने प्रदेश में दस्तक दी थी, तब वे स्वास्थ्य मंत्री थे और बेंगलुरु के रिसोर्ट में सरकार गिराने में लगे थे। अब उपचुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी। कांग्रेस की उपचुनाव में जीत तय है। जनता पूरी तरह से कांग्रेस के साथ है।

Leave a Reply

Top