You are here
Home > corona > जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी सिंगल-शॉट वैक्सीन के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी सिंगल-शॉट वैक्सीन के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

ई दिल्ली- जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी सिंगल-शॉट वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भारत सरकार से मंजूरी मांगी है. कंपनी ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह भारत में अपनी सिंगल डोज वाली कोविड वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में भारत सरकार के साथ चल रही चर्चा को लेकर आशान्वित है.

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी सिंगल डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया.’ बयान में कहा गया कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ कंपनी के गठजोड़ से भारत के लोगों और बाकी दुनिया को कोविड वैक्सीन की एकल-खुराक का विकल्प देता है.

वहीं हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को लेकर बयान दिया था. नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया था कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन का उत्पादन बाहर होता है. भारत सरकार के प्लान के मुताबिक इस वैक्सीन का उत्पादन हैदराबाद के बायो ई में भी किया जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल देश में 4 कोरोना वैक्सीन को इमेरजेंसी इस्तेमाल की इजाज़त मिली है, जिनमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक वी और मॉडर्ना की वैक्सीन शामिल है. जॉनसन एंड जॉनसन को मंजूरी मिल जाती है तो ये भारत में चौथी वैक्सीन होगी. हालांकि सिंगल-शॉट वाली भारत में ये पहली वैक्सीन होगी.

Leave a Reply

Top