You are here
Home > News > हाइवे पर भूस्‍खलन से रोकी गई बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब की यात्रा

हाइवे पर भूस्‍खलन से रोकी गई बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब की यात्रा


बद्रीनाथ हाइवे पर भूस्‍खलन से यातायात अवरुद्ध जिसके कारण यात्री परेशान है कई अलग-अलग स्थानों में भूस्खलन की घटनाओं से हालात गंभीर हो गए। भूस्खलन की वजह से मिट्टी और मलवा जमा होने के कारण बद्रीनाथ हाइवे सहित अन्य कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं तथा स्थानीय निवासियों की सलामती के लिए हरसम्भव प्रयास किया जा रहा हैं। दरहसल बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को बद्रीनाथ हाइवे पर पीपल कोठी के पास पागल नाला पर भूस्‍खलन से रास्ता बंद हो गया है। रास्ते में पहाड़ का मलबा गिरने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इससे कई यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। इसमें भोपाल के 32 तीर्थयात्री भी फंस गए हैं। भरत नगर अरेरा कालोनी निवासी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि भोपाल से 18 जुलाई को चारधाम की यात्रा के लिए रवाना हुए थे। 10 दिन गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ चारों धाम की यात्रा करने के बाद दो मिनी बसों से भोपाल के 32 यात्री हरिद्वार जा रहे थे कि रात को पहाड़ रास्ते में गिर गया। भोपाल के अलावा प्रदेश के अलग-अलग शहर के लोग फंसे हुए हैं। रास्ता खोलने के लिए तीन पाकलैंड व दो जेसीबी लगी हुई हैं। रास्ता साफ होने में कई घंटे लग सकते हैं। इसके बाद ही तीर्थयात्री हरिद्वार के लिए रवाना हो सकेंगे।बद्रीनाथ हाइ-वे पर पहाड़ गिरने की घटना में किसी को चोट नहीं आई है। शहर के सभी 32 यात्री सुरक्षित हैं और रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रत्यादर्शियों के अनुसार जब गाड़ी जा रही थी, तो अचानक पहाड़ से पत्‍थर गिरने की तेज आवाज आई। भरभराकर पहाड़ से मिट्टी गिरकर सड़क पर आ गई। उस समय डर लगा, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

Leave a Reply

Top