You are here
Home > MP > शिवराज से मिले कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

शिवराज से मिले कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में पहुंच रही है। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में उनके साथ में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह भी थे। इस दौरान उन्होंने यात्रा को लेकर सीएम से चर्चा की। तीनों नेताओं की बैठक करीब 40 मिनट तक चली है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने भी निर्णय लिया और दोनों नेताओं को यात्रा को लेकर आश्वासन दिया।

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने वाली हैं। जिसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली हैं। इसी सिलसिले में आज मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की हैं। जिसमें राहुल गांधी की मध्यप्रदेश आने वाली भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई हैं। इस दौरान सीएम से प्रशासनिक व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों और व्यवस्था को लेकर बात की गई। करीब 40 मिनट तक हुई मीटिंग के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की यात्रा को पूरी सुरक्षा और कर्मचारियों के साथ समन्वय का अश्वासन दिया हैं। सीएम ने कहा कि राहुल जी की यात्रा को मध्यप्रदेश में कोई परेशानी नहीं होने वाली हैं। हम पूर्ण सुरक्षा इंतजाम कर रहे हैं।सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने चर्चा के बाद कहा है कि सुरक्षा, बिजली, सफाई समेत सभी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए निर्देश देंगे। इसके साथ ही जो संभव व्यवस्थाएं सरकार और प्रशासन की ओर से होंगे वो की जाएंगी। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने सीएम शिवराज के वादो पर विश्वास जताया हैं। उन्होंने कहा कि हमें सीएम शिवराज की बातों पर भरोसा हैं। यदि वे कह रहे हैं, सुरक्षा की व्यवस्था में कोई कसर नहीं रहने वाली तो यात्रा में कोई विघ्न नहीं पड़ेगा।

Top